Monday, October 17, 2011

चन्द नए-पुराने

1.मैं तो अखलाक के हाथों ही बिका करता हूँ
और होंगे तेरे बाजार में बिकने वाले [Saeed Raahi]

2.उम्र भर रेंगते रहने की सज़ा है जीना
एक दो दिन की अज़ीयत हो तो कोई सह-ले [Sahir Hoshiarpuri]

3.कौन कमबख्त हदे आशिकी को बर्दाश्त कर पाया है
किसी ने शराब को तो किसी ने मौत को गले लगाया है [Manish jha]

4.क्या सुनाते हो की है हिज्र में जीना मुश्किल
तुम से बे-रहम पे जीने से तो आसान होगा [Momin Khan Momin]

5.दूरियाँ चाहे जितनी भी हो , दर्द चाहे कितनी
भी हो तेरा दामन हम ना छोरेंगे तूफां चाहे -
कितनी भी हो [Manish jha]

No comments:

Post a Comment